बर्मिंघम में पाकिस्तानियों की बस के सामने नाचे भारतीय समर्थकpublished at 21:38 BST 4 June 2017
चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भारत की जीत के बाद भारतीय समर्थक पाकिस्तानी समर्थकों की बस के सामने नाचने लगे. ढोल भी बजा और ठुमके भी लगे. बस की छत पर खड़े पाकिस्तान समर्थकों ने भी ताली बजाकर इस जश्न का स्वागत किया.
बर्मिंघम के मैदान पर पाकिस्तान को 124 रनों से हराकर भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफ़ी की बढ़िया शुरुआत की है.